Patron’s Vision

शिक्षा के साथ विद्यार्थी का बौद्धिक, नैतिक एवं शारीरिक विकास अपेक्षित है। विगत तीस वर्षों से स्थापित यह विद्यालय समय के अविरल प्रवाह में अनेकानेक नवीन आयामों को स्वयं में समाहित कर मूक साधक की भाँति अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। मुझे यह कहते हुए बड़े हर्ष का अनुभव हो रहा है कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा, छात्रों के चरित्र निर्माण, स्वावलंबन, पारस्परिक सद्भाव, क्षमाशीलता, सहभागिता, उद्यमशीलता, कलात्मकता, संवेदनशीलता, नियमितता और सहिष्णुता आदि अनेक चारित्रिक गुणों का संवर्धन करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। मानवीय मूल्यों और उत्तम विचारों से परिष्कृत और ऊर्जावान यहाँ के छात्रछात्राएँ आत्मविश्वास के साथ कर्तव्यपथ पर अग्रसर है। सुसंस्कारित पीढ़ी के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने वाला यह विद्यालय अपने नाम के अनुरूप आपकी आशा और विश्वास का सहभागी बनकर सदैव अग्रणी बना रहेगा।

ब्रह्मलीन श्री रामेश्वर जी पटेल

संस्थापक